भू-विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल, जाम

नरपतगंज. प्रखंड के मधुरा दक्षिण स्थित पलार गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों हुई मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों मो सैयद, जमरूल खातून, पीर मोहम्मद व अन्य शामिल हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 9:05 PM

नरपतगंज. प्रखंड के मधुरा दक्षिण स्थित पलार गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों हुई मारपीट में एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों मो सैयद, जमरूल खातून, पीर मोहम्मद व अन्य शामिल हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच 57 को जाम कर अपना रोस प्रकट किया. आधे घंटे तक एनएच पर यातायात पुरी तरह बाधित रहा. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार घटना स्थल पर पहंुचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाया. पीडि़त मो सैयद के आवेदन पर थाना कांड संख्या 211/15 दर्ज कर लिया. मामले में कुल 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें मो अब्बु, मो तब्बु, मो पप्पू , मो मिफतीन, मो कादिर, मो मुस्तफा, मो शमीम, नसीरा, बैर खातून, कौसर खातून, मो इद्ररीस, मो बदरूल आदि शामिल थे. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version