गैर बराबरी के खात्मे को ले निकाली गयी साइकिल रैली
फोटो:2-साइकिल रैली को विदा करने के पूर्व कार्यकर्ताओं को चांदनी चौक पर संबोधित करती कामायनी स्वामी चार दिनों तक रानीगंज प्रखंड में होगा भ्रमणजन-जागरण शक्ति संगठन ने शुरू की पहलप्रतिनिधि, अररिया समाज में लिंग भेद, ऊंच-नीच, जात-पात के साथ गैर बराबरी की बढ़ती खाई के विरुद्ध गुरुवार को जन-जागरण शक्ति संगठन के सदस्यों ने चार […]
फोटो:2-साइकिल रैली को विदा करने के पूर्व कार्यकर्ताओं को चांदनी चौक पर संबोधित करती कामायनी स्वामी चार दिनों तक रानीगंज प्रखंड में होगा भ्रमणजन-जागरण शक्ति संगठन ने शुरू की पहलप्रतिनिधि, अररिया समाज में लिंग भेद, ऊंच-नीच, जात-पात के साथ गैर बराबरी की बढ़ती खाई के विरुद्ध गुरुवार को जन-जागरण शक्ति संगठन के सदस्यों ने चार दिवसीय साइकिल रैली निकाली. जिला मुख्यालय के चांदनी चौक से रैली रानीगंज प्रखंड क्षेत्र की ओर प्रस्थान कर गयी. संगठन की मुख्य कर्ता-धर्ता कामायनी स्वामी ने बताया कि इस चार दिवसीय रैली का ठहराव रानीगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में होगा. लोगों से बातचीत होगी. बताया गया कि समाज में आज भी जात-पात, गरीब-अमीर व गैर बराबरी कायम है. इसको ले बराबर उथल-पुथल होता रहता है. इन मुद्दों को लेकर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास इस रैली के माध्यम से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात गुणवंती पंचायत में बिताया जायेगा. समाज के लोगों के बीच मुद्दों को लेकर चर्चा की जायेगी. उन्हें वैधानिक जानकारी भी दी जायेगी. भरोसा दिलाया जायेगा कि मुद्दों को ले संगठन किस तरह समाज के साथ होगी. रैली का नेतृत्व जन जागृति शक्ति संगठन के आशिष, रंजीत, शिव नारायण, कृष्ण कुमार, दीप नारायण, तनवीर, अरुण यादव, ब्रह्मानंद ऋषि, फूल कुमारी, जितन, आशा देवी, शिवनी देवी, विजय, पृथ्वी कर रहे थे.