सुबह से ही नरपतगंज में हो रही थी राजद सुप्रीमो के स्वागत की तैयारी

प्रतिनिधि, नरपतगंजराष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के गुरुवार को अररिया आने की खबर पर नरपतगंज प्रखंड के दर्जनों कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. उनके आगमन को लेकर राजद के जिला प्रवक्ता सह जिला पार्षद कलानंद विराजी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता फूल माला लेकर गुरुवार की सुबह से ही इंतजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, नरपतगंजराष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के गुरुवार को अररिया आने की खबर पर नरपतगंज प्रखंड के दर्जनों कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. उनके आगमन को लेकर राजद के जिला प्रवक्ता सह जिला पार्षद कलानंद विराजी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता फूल माला लेकर गुरुवार की सुबह से ही इंतजार करते नजर आये. इस संदर्भ में राजद के जिला प्रवक्ता श्री विराजी ने बताया कि राजद सुप्रीमो गुरुवार को पटना से नरपतगंज होते हुए अररिया सांसद तसलीम उद्दीन के घर शादी समारोह में भाग लेने जायेंगे. उनके आगमन को ले राजद जिलाध्यक्ष अनिल यादव, प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, कला नंद विराजी, सुबोध यादव, चंद्रशेखर यादव मुन्ना, संतोष सिंह, रामप्रवेश यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता तैयारी में जुटे थे.

Next Article

Exit mobile version