डॉक्टर के साथ मारपीट
किशनगंज: शहर के कैलटैक्स चौक के समीप डांगी बस्ती स्थित मेडिकेयर डायगAोस्टिक्स द्वारा रोगी को गलत रिपोर्ट दिये जाने पर आक्रोशित मरीज के परिजनों ने डायगAोस्टिक्स सेंटर पर हंगामा किया और चिकित्सक व कर्मचारी के साथ मारपीट भी की. हालांकि मारपीट दोनों ओर से होने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार गुरुवार […]
किशनगंज: शहर के कैलटैक्स चौक के समीप डांगी बस्ती स्थित मेडिकेयर डायगAोस्टिक्स द्वारा रोगी को गलत रिपोर्ट दिये जाने पर आक्रोशित मरीज के परिजनों ने डायगAोस्टिक्स सेंटर पर हंगामा किया और चिकित्सक व कर्मचारी के साथ मारपीट भी की. हालांकि मारपीट दोनों ओर से होने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार गुरुवार को मेडिकेयर डायगAोस्टिक्स में धरमंगज निवासी जगन्नाथ सहनी अपना सुगर जांच कराने पहुंचे. गत बुधवार को जगन्नाथ को डायगAोस्टिक्स के द्वारा जांच रिपोर्ट में ब्लड सुगर रेंडम में 340 और ब्लड सुगर खाली पेट में 110 अंकित किया गया था. फिर दोबारा गुरुवार को वे जांच कराने पहुंचे तो खाली पेट में ब्लड सुगर 82 तथा पीपी ब्लड सुगर रेंडम 196.9 बताया गया. दोनों जांच रिपोर्ट में लंबा अंतर आया. श्री सहनी ने इलाज करा रहे चिकित्सक को रिपोर्ट दिखायी तो उन्होंने तत्काल दवाई रोक दी. उधर गलत रिपोर्ट दिये जाने की जानकारी मिलते ही जगन्नाथ सहनी के परिजन लैब पहुंच चिकित्सक व स्टाफ से गलत रिपोर्ट देने को लेकर उलझ पड़े और हंगामा किया. इसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी और मरीज के परिजनों ने लैब के स्टॉफ के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही लैब संचालक डॉ अंजनी कौशल भी मौके पर पहुंच गये, परंतु रास्ते में मरीज के परिजनों ने उनकी भी पिटाई कर दी. वहीं चिकित्सक की माने तो ब्लड सुगर टेस्ट कराने एक ही नाम के दो मरीज आये हुए थे. संयोगवश दोनों मरीज जगन्नाथ नाम के थे. परंतु एक मरीज के नाम के आगे सहनी दर्ज था. डायगAोस्टिक्स सेंटर के कर्मचारी ने एक मरीज के 2 नंबर का परचा दिया जबकि दूसरे को 5 नंबर का. गुरुवार संध्या जब 65 वर्षीय जगन्नाथ सहनी के परिजन अपनी जांच रिपोर्ट लेने मेडिकेयर डायग्नोस्टिक्स पहुंचे तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने भूलवश उन्हें जगन्नाथ की रिपोर्ट सौंप दी. परंतु कुछ देर बाद जब कर्मचारियों को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने मरीज के परिजनों को इसकी जानकारी देनी चाही. लेकिन इससे पहले ही गलत रिपोर्ट देखने के बाद मरीज के परिजनों ने हंगामा किया और चिकित्सक के साथ मारपीट भी की. इधर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही उसने मौके पर पहुंच किसी तरह मामले को शांत कराया. घटना को ले चिकित्सक डॉ अंजनी कौशल ने स्थानीय थाने में मरीज के भाई बैद्यनाथ सहनी, सुमित, राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.