मुआवजा वितरण में रानीगंज फिसड्डी

रानीगंज: विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर गुरुवार को डीडीसी अरशद अजीज प्रखंड कार्यालय पहुंचे. योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने कृषि इनपुट व इंदिरा आवास योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी. बीडीओ प्रमीला कुमारी, बीएओ हरेंद्र सिंह व कुछ पंचायतों के इंदिरा आवास सहायक को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 8:50 AM
रानीगंज: विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर गुरुवार को डीडीसी अरशद अजीज प्रखंड कार्यालय पहुंचे. योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने कृषि इनपुट व इंदिरा आवास योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी. बीडीओ प्रमीला कुमारी, बीएओ हरेंद्र सिंह व कुछ पंचायतों के इंदिरा आवास सहायक को अपने कार्यशैली में बदलाव लाने की सख्त हिदायत डीडीसी ने दिया है.

मौके पर डीडीसी ने कहा कि जिला में केवल रानीगंज प्रखंड ही फसल मुआवजा वितरण में सबसे पीछे है. इससे जिला स्तर पर मुआवजा वितरण परिणाम प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि इनपुट मद में जिला को आवंटित 24 करोड़ में से लगभग 21 करोड़ का वितरण कर दिया गया है.

रानीगंज के अधिकारियों की कर्तव्यहीनता के कारण ससमय किसानों को लाभ नहीं मिल पाने की बात डीडीसी ने कही. बताया जाता है कि अंचल कार्यालय से सर्वेक्षित सभी किसानों की भूमि सत्यापित हो गयी है. इसके बावजूद भी सात हजार से अधिक किसान संबंधित मुआवजा को लेकर प्रतीक्षा रत है. अब तक इस मद में एक करोड़ रुपये चयनित किसानों के खाता में हस्तानांतरण के लिए बैंक को भेजे जाने की जानकारी बीडीओ ने दी. वहीं बीएओ ने अब तक 3269 किसानों के बीच कुल 1,61,37,616 रुपये वितरण के लिए अंतिम सूची प्रखंड कार्यालय में समर्पित किये जाने की बात कही. डीडीसी ने शनिवार तक हर हाल में फसल मुआवजा वितरण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version