उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही पुलिस, हो रही किरकिरी
अररिया: हालांकि फिरौती के लिए जिले में वर्ष 2015 के अप्रैल माह तक एक भी अपहरण का मामला सामने नहीं आया, लेकिन प्रेम प्रसंग व अन्य मामलों को लेकर विभिन्न थाना में अपहरण के 28 मामले अंकित किये गये हैं. सं™ोय अपराध में माह अप्रैल में इजाफा हुआ. अप्रैल माह तक लूट के आठ मामले […]
सड़क लूट को लेकर लोग दहशत में आ गये तो मामले के उद्भेदन को ले पुलिस भी सक्रिय रही. कई मामलों का उद्भेदन हुआ. अपराधी सलाखों के पीछे डाले गये. हां दुष्कर्म के मामले में इजाफा जरूर हुआ. हालांकि सिमराहा थाना क्षेत्र में हुई डकैती के मामले का अब तक उद्भेदन नहीं हो पाया है, जबकि नरपतगंज थाना क्षेत्र में ट्रक लूट में शामिल अपराधी अब तक गिरफ्त में नहीं आया. कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में सकलदेव हत्याकांड का भी उद्भेदन पुलिस के लिए अब तक चुनौती बनी हुई है. अररिया बैरगाछी थाना क्षेत्र में वन्य जीव तेंदुए की गोली मार कर हत्या करने के बाद टुकड़ा-टुकड़ा कर दिये जाने को ले दर्ज मामले में गुनाहगारों को चिह्न्ति कर कार्रवाई न होने को ले लोगों में चर्चा भी हो रही है. बहरहाल सफलता और आलोचना के बीच पुलिस प्रशासन काम कर तो रही है, लेकिन कतिपय मामलों के उद्भेदन न होने से पुलिस की किरकिरी भी हो रही है.