काम शुरू तो हुआ, पर धीमी है रफ्तार
फोटो:5- सड़क पर डाला गया है बेड मिशालीप्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुर्साकांटा-अररिया मार्ग पर स्थित बड़े-बड़े गड्ढे को भरा जाने लगा है, लेकिन अभी भी रामपुर, पटेगना, ताराबाड़ी आदि स्थानों पर पीडब्ल्यूडी की यह सड़क जर्जर है. जिसकी तत्काल मरम्मत करने की आवश्यकता है. इसको ले प्रभात खबर ने एक रिपोर्ट छापी थी. इसके बाद विभाग द्वारा सख्ती […]
फोटो:5- सड़क पर डाला गया है बेड मिशालीप्रतिनिधि, कुर्साकांटाकुर्साकांटा-अररिया मार्ग पर स्थित बड़े-बड़े गड्ढे को भरा जाने लगा है, लेकिन अभी भी रामपुर, पटेगना, ताराबाड़ी आदि स्थानों पर पीडब्ल्यूडी की यह सड़क जर्जर है. जिसकी तत्काल मरम्मत करने की आवश्यकता है. इसको ले प्रभात खबर ने एक रिपोर्ट छापी थी. इसके बाद विभाग द्वारा सख्ती अपनाये जाने के पश्चात कुर्साकांटा मुख्य बाजार स्थित स्टैंड चौक पर पीडब्ल्यूडी सड़क पर बने दो गड्ढों को तो तत्काल गिट्टी-बालू से भर कर चलने योग्य बना दिया गया है. मामले में कार्यपालक अभियंता उदय कुमार ने बताया था कि सड़क के मजबूतीकरण के लिए प्राक्कलन बन चुका है. अब सिर्फ निविदा निकलनी बांकी है. फिलहाल सड़क में बने गड्ढों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत भर दिया जायेगा. इसके बाद दो जून को सरकारी तंत्र जेसीबी आदि के साथ सड़कों की मरम्मत करते नजर आये, लेकिन स्टैंड चौक के पास बने दो गड्ढों को भरने के बाद अन्य स्थानों को पुरानी स्थिति में ही छोड़ दिया गया है, जो राहगीर व वाहनों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.