विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली रैली

फोटो:14- रैली में शामिल स्थानीय लोग प्रतिनिधि, जोगबनी पर्यावरण दिवस के मौके पर जोगबनी साहित्य मंच ने प्रभात फेरी निकाल ग्लोबल वार्मिंग से बढ़ रहे जीवन के खतरे के प्रति लोगों को सजग किया. शुक्रवार की सुबह स्थानीय नेताजी चौक से प्रभात फेरी निकाली गयी, जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वापस नेताजी चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 9:04 PM

फोटो:14- रैली में शामिल स्थानीय लोग प्रतिनिधि, जोगबनी पर्यावरण दिवस के मौके पर जोगबनी साहित्य मंच ने प्रभात फेरी निकाल ग्लोबल वार्मिंग से बढ़ रहे जीवन के खतरे के प्रति लोगों को सजग किया. शुक्रवार की सुबह स्थानीय नेताजी चौक से प्रभात फेरी निकाली गयी, जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वापस नेताजी चौक पहुंची. प्रभात फेरी के पश्चात स्थानीय नेताजी चौक स्थित शिव मंदिर पोखर के समीप पौधरोपण किया गया. इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छ जोगबनी, हरित जोगबनी तथा पर्यावरण की रक्षा विश्व की रक्षा का व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि कचरा सिर्फ कूड़े दान में ही फेंके तथा अपने घर में भी ऐसा ही करें. जल का दुरुपयोग न करें, क्योंकि जल ही जीवन है. किसी भी उत्सव या शादी विवाह के मौके पर एक पौधा अवश्य लगाये. मौके पर जोगबनी साहित्य मंच के संयोजक प्रकाश चंद विश्वास, अनवर राज, जेनिथ पब्लिक स्कूल के खुर्शिद खान व कविता खान, सुनील वर्मा, डॉ सैकत तरफदार, भाजपा नेता भानु प्रकाश राय, शिक्षकों में अविनाश कुमार, मनीष झा के अलावा परशुराम कयाल, रामसेवक मिस्त्री, विवेकानंद साह, नीरज शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version