गांव में पुन: डकैती करने की योजना तो नहीं थी
बम विस्फोट के बाद ग्रामीणों में दहशतप्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना क्षेत्र के मदारगंज गांव के समीप कसबा वितरणी 51 आरडी नहर के समीप शनिवार को हुए देसी बम के विस्फोट में 10 वर्षीय बालक विकास कुमार के गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद मदारगंज सहित आसपास के ग्रामीणों में दहशत है. […]
बम विस्फोट के बाद ग्रामीणों में दहशतप्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा थाना क्षेत्र के मदारगंज गांव के समीप कसबा वितरणी 51 आरडी नहर के समीप शनिवार को हुए देसी बम के विस्फोट में 10 वर्षीय बालक विकास कुमार के गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद मदारगंज सहित आसपास के ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि कहीं शुक्रवार रात डकैतों की आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना तो नहीं थी. कुड़वा लक्ष्मीपुर निवासी हरिलाल मेहता ने कहा कि 13 अप्रैल की रात डकैतों ने उनके भाई कमलेश्वरी मेहता के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस ने कपड़ा, जेवरात के खाली बक्सा सहित अन्य सामान को उसी स्थान से बरामद किया था, जहां आज बम विस्फोट हुआ है. कहीं ऐसा तो नहीं कि अपराधी इस स्थान पर बम ले जाना भूल गये हों. बहरहाल बातें जो भी हो बम विस्फोट से कई सवाल पैदा हो गये हैं.