मक्का व्यवसायी से कार छीनने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

पुलिस मामले की जांच में जुटी आरोपियों ने आरोप को निराधार बतायाप्रतिनिधि, फारबिसगंज पूर्णिया से खुश्कीबाग निवासी मक्का व्यवसायी अशोक कुमार झा ने स्थानीय थाना में अपने कार को पिस्टल की नोक पर छीन लेने, मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी संख्या 220/15 दर्ज करायीहै. इसमें परवाहा निवासी फंटुस झा व दिगंबर झा उर्फ बौआ झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:05 PM

पुलिस मामले की जांच में जुटी आरोपियों ने आरोप को निराधार बतायाप्रतिनिधि, फारबिसगंज पूर्णिया से खुश्कीबाग निवासी मक्का व्यवसायी अशोक कुमार झा ने स्थानीय थाना में अपने कार को पिस्टल की नोक पर छीन लेने, मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी संख्या 220/15 दर्ज करायीहै. इसमें परवाहा निवासी फंटुस झा व दिगंबर झा उर्फ बौआ झा पिता अनंत झा पर मारपीट कर टोयोटा कार बीआर 11 एस- 0009 को छीनने व स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है. कार में दो लाख रुपये रहने की बात कही गयी है. इधर आरोपी का कहना है कि उक्त व्यवसायी के पास पांच लाख 16 हजार रुपये बांकी था, जिसे वह नहीं दे रहा था. उक्त राशि को 15 जून तक पहुंचाने की बात कह कर वीरेंद्र झा के दरवाजे पर पंचायत में कागजात बना कर दिया और मुखिया-सरपंच की उपस्थिति में अपना कार स्वेच्छा से रख कर गया और कहा रुपये देकर ले जायेंगे. आरोपियों ने कहा कि जो आरोप लगाया जा रहा है बेबुनियाद है. यह मामला लेन-देन का है. इधर शनिवार को डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने भी परवाहा हाट पहुंच कर मामले की जांच की .

Next Article

Exit mobile version