10 मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार

किशनगंज/ पाठामारी: ठाकुरगंज सर्किल में बढ़ती चोरी के घटनाओं को नियंत्रित करने को पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने ठाकुरगंज पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियों को शनिवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के समक्ष पेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2013 11:52 PM

किशनगंज/ पाठामारी: ठाकुरगंज सर्किल में बढ़ती चोरी के घटनाओं को नियंत्रित करने को पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने ठाकुरगंज पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार अपराधियों को शनिवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के समक्ष पेश किया गया. एसपी श्री कुमार ने बताया कि एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद चोर गिरोह के सरगना मो किताबुल उर्फ किताबुद्दीन भटिया बस्ती भैंसलोटी को रेलवे स्टेशन ठाकुरगंज से धर दबोचा. साथ ही इसके निशानदेही पर मेलामाठ, इस्लामपुर निवासी मो रशीद उर्फ काना को हल्दी बस्ती पोठिया से गिरफ्तार किया गया. दोनों की निशानदेही पर ठाकुरगंज थाना कांड संख्या 173/13, 180/13, गलगलिया थाना कांड संख्या 200/13, 206/13 अंतर्गत चोरी किये गये 10 मोबाइल, तीन साइकिल, एक जोड़ी चप्पल, पांच मोबाइल बैट्री, एक घड़ी और एक कमीज बरामद किया गया. श्री कुमार ने बताया कि कांड संख्या 180/13 में दिन दहाड़े ठाकुरगंज क्लब मैदान के समीप तीन घरों का ताला तोड़ कर नकदी व जेवरात चुराने का मामला दर्ज है. इस मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस निरीक्षक पारस नाथ सिंह के नेतृत्व में चलाये गये छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, अनि श्याम कुमार मेहता, अनि अमृत लाल वर्मन, सअनि उमेश्वर सिंह, सअनि रंजीत ठाकुर, और गलगलिया थानाध्यक्ष विजय कुमार ने तीन विभिन्न स्थानों मेलामाठ, इस्लामपुर और ठाकुरगंज प्रखंड के चमकिया भीठा एवं बहादुरपुर मेडिकल बस्ती में सघन छापेमारी की.

Next Article

Exit mobile version