पूर्व में भी सुर्खियों में रहे हैं डॉ अलि अकबर अंसारी

फारबिसगंज. सिमराहा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित आयुष चिकित्सक डॉ अलि अकबर अंसारी इससे पूर्व भी सुर्खियों में रहे हैं. जब सुंदरी मंठ के निवासी 22 वर्षीय मंजु देवी पति देव नारायण चौपाल का बापू मार्केट स्थित निजी क्लिनिक में उक्त चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान महिला के पेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 8:04 PM

फारबिसगंज. सिमराहा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित आयुष चिकित्सक डॉ अलि अकबर अंसारी इससे पूर्व भी सुर्खियों में रहे हैं. जब सुंदरी मंठ के निवासी 22 वर्षीय मंजु देवी पति देव नारायण चौपाल का बापू मार्केट स्थित निजी क्लिनिक में उक्त चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन किया गया था. इस दौरान महिला के पेट में टेटरा छोड़ने का आरोप लगाया गया था. हालांकि महिला का इलाज स्थानीय व पटना में स्थित ईश्वर दयाल क्लिनिक में किया गया. जहां दो बार ऑपरेशन हुआ. मगर महिला की जान नहीं बच पायी थी. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. इसमें चिकित्सक अलि अकबर अंसारी ने जमानत ले लिया था. मगर एसडीओ द्वारा पुन: फारबिसगंज स्थित उनके निजी क्लिनिक पर छापेमारी की गयी. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अधिकारी उक्त चिकित्सक को ऑपरेशन करने के लिए अनाधिकृत बताते हैं मगर चिकित्सक खुद को इसके योग्य बताते हैं.

Next Article

Exit mobile version