स्वतंत्रता सेनानी परिमल यादव की पत्नी का निधन

भरगामा. प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी व संगीतज्ञ परिमल यादव की धर्मपत्नी तारा मणि देवी की मौत हृदय गति रूक जाने से हो गयी. वे 75 वर्ष की थीं. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनका एक पुत्र रूपेश कुमार गुलशन एक अखबार के संवाददाता भी हैं. उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:04 PM

भरगामा. प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी व संगीतज्ञ परिमल यादव की धर्मपत्नी तारा मणि देवी की मौत हृदय गति रूक जाने से हो गयी. वे 75 वर्ष की थीं. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गयी हैं. उनका एक पुत्र रूपेश कुमार गुलशन एक अखबार के संवाददाता भी हैं. उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है. उनके अंतिम दर्शन को ले भीड़ उमड़ पड़ी. हजारों लोगों ने नम आंखों से उनके पार्थिव शरीर का खजुरी स्थित गांधी नगर में अंतिम संस्कार किया. लोक जागरण मंच के अजय भारती अकेला ने बताया कि परिमल बाबू पटना सचिवालय परिसर स्थित यूनियन जैक को अपनी टीम के साथ उतारने के क्रम में सचिवालय थाना में 1942 में गिरफ्तार किये गये थे. सन् 1974 के जेपी आंदोलन में भी मृतक महिला के परिवार का अहम योगदान रहा है. शोक व्यक्त करने वालों में अजय भारती अकेला, पूर्व विधायक अनिल यादव, फारबिसगंज नप की पूर्व मुख्य पार्षद वीणा देवी, प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु, पूर्व जीप सदस्य सत्य नारायण यादव, जदयू नेता राजेंद्र मंडल, लोजपा नेता शितांशु शेखर पिंटू, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह, समाजसेवी रमेश भारती, नागेश्वर कमल, अशोक दास, राजद के मुनेश्वर कुमार मुन्ना, पंसस जया नंद सिंह, नवीन श्रीवास्तव, रानी देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version