मिट्टी काटने को लेकर मारपीट

एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज , आठ नामजदघटना मलहरिया गांव कीप्रतिनिधि, अररिया महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मलहरिया गांव के वार्ड संख्या एक में रविवार को बंदोबस्ती जमीन से मिट्टी काटने को ले महादलित व अन्य के बीच हुई मारपीट को ले एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. वीरेंद्र ऋषिदेव के आवेदन पर आठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:05 PM

एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज , आठ नामजदघटना मलहरिया गांव कीप्रतिनिधि, अररिया महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मलहरिया गांव के वार्ड संख्या एक में रविवार को बंदोबस्ती जमीन से मिट्टी काटने को ले महादलित व अन्य के बीच हुई मारपीट को ले एससी-एसटी थाना में मामला दर्ज किया गया है. वीरेंद्र ऋषिदेव के आवेदन पर आठ लोगों को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सरकार द्वारा बंदोबस्त जमीन में विरेंद्र ऋषिदेव मिट्टी काट रहा था. इस बीच नामजद व कुछ अज्ञात लोग आये और मिट्टी काटने से रोक दिया. इस पर पीडि़त ने कहा कि यह जमीन तो बिहार सरकार ने उसे बंदोबस्ती में दी है. इतना सुनते ही नामजद मो हारुण, मो जहांगीर, मो महफूज, नरगिस, अफलो, अब्दुल रब, हारुण की पुत्रवधू आ कर मारपीट करने लगी. उन्हें जाति सूचक गाली देते हुए पत्नी लाखपति देवी के साथ भी मारपीट की. इसके अलावा लूटपाट का भी आरोप भी लगाया है. एससी-एसटी थानाध्यक्ष संजय कुमार राम ने बताया कि आवेदन पर थाना कांड संख्या 27/15 दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version