डीआइ ने की दवा दुकानों में छापामारी

फोटो:15-दवा दुकान में जांच करते औषधि निरीक्षक प्रतिनिधि, जोगबनी औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में फ्लाइंग दस्ते ने सोमवार को जोगबनी शहर के छोटी मसजिद व जोगबनी हटिया स्थित दवा दुकानों में छापामारी की. छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. इस संबंध में डीआइ उदय बल्लभ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 9:05 PM

फोटो:15-दवा दुकान में जांच करते औषधि निरीक्षक प्रतिनिधि, जोगबनी औषधि निरीक्षक के नेतृत्व में फ्लाइंग दस्ते ने सोमवार को जोगबनी शहर के छोटी मसजिद व जोगबनी हटिया स्थित दवा दुकानों में छापामारी की. छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. इस संबंध में डीआइ उदय बल्लभ ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ व्यवसायी नशीली दवा का कारोबार कर रहे हैं, लेकिन इस छापेमारी में किसी भी दवा व्यवसायी के पास या दुकान में कुछ भी अनैतिक नहीं मिला. इसी क्रम में अररिया से आये दस्ते ने जोगबनी बस स्टैंड के पास एक होटल व एक पान की दुकान में भी छापेमारी की, लेकिन दोनों ही जगह इन्हें निराशा ही हाथ लगी. फ्लाइंग दस्ते को बैरंग लौटना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version