15 वर्षों से फरार अपराधी गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी, जेलफोटो:1-गिरफ्तार फरार वारंटी प्रतिनिधि, अररिया 15 वर्षों से फरार चल रहा एक अपराधी को फुलकाहा थानाध्यक्ष ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे न्यायालय में उपस्थित कराया और न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फुलकाहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के डुमरिया […]
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी, जेलफोटो:1-गिरफ्तार फरार वारंटी प्रतिनिधि, अररिया 15 वर्षों से फरार चल रहा एक अपराधी को फुलकाहा थानाध्यक्ष ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे न्यायालय में उपस्थित कराया और न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. फुलकाहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी रूप लाल यादव के पुत्र कुलानंद यादव के विरुद्ध न्यायालय से स्थायी अधिपत्र निर्गत था. वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि कुलानंद के विरुद्ध फुलकाहा थाना कांड संख्या 40/84, फुलकाहा थाना कांड संख्या 120/85 अंकित है. इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. बहरहाल पुलिस कार्रवाई तेज होने से जहां शातिर झब्बर मरिक ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं 15 वर्षों से फरार चल रहे अपराधी की गिरफ्तारी से लोगों में खुशी है.