किसान सलाहकारों ने किया खरीफ महोत्सव का बहिष्कार
फोटो:9- खरीफ महोत्सव का बहिष्कार करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि,नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में चल रहे खरीफ महोत्सव का अपनी मांगों के समर्थन में किसान सलाहकारों ने बहिष्कार किया. किसान सलाहकार 18 मई से हड़ताल पर हैं. मंगलवार को सभा भवन में आयोजित खरीफ महोत्सव का बहिष्कार करते हुए सलाहकारों ने हंगामा मचाया व […]
फोटो:9- खरीफ महोत्सव का बहिष्कार करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि,नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में चल रहे खरीफ महोत्सव का अपनी मांगों के समर्थन में किसान सलाहकारों ने बहिष्कार किया. किसान सलाहकार 18 मई से हड़ताल पर हैं. मंगलवार को सभा भवन में आयोजित खरीफ महोत्सव का बहिष्कार करते हुए सलाहकारों ने हंगामा मचाया व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर रंजीत कुमार, सुमन कुमार, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार दास, अभिषेक भगत सहित भरगामा, फारबिसगंज व रानीगंज के दर्जनों किसान सलाहकार मौजूद थे.