साइड लेने के क्रम में टकराये डंपर
फोटो:7-दुर्घटनाग्रस्त डंपर प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर ढोलबज्जा पाइप फैक्टरी के समीप मंगलवार को एक ही दिशा से अररिया की ओर जा रहे डंपर एक दूसरे से साइड लेने से क्रम में आपस में टकरा गये. हादसे में टाटा 2518 सी डंपर बीआर 11 एस 2301 का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के […]
फोटो:7-दुर्घटनाग्रस्त डंपर प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर ढोलबज्जा पाइप फैक्टरी के समीप मंगलवार को एक ही दिशा से अररिया की ओर जा रहे डंपर एक दूसरे से साइड लेने से क्रम में आपस में टकरा गये. हादसे में टाटा 2518 सी डंपर बीआर 11 एस 2301 का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद दोनों डंपर के चालक मौके से फरार हो गये. घटना में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.