खरीफ महोत्सव का आयोजन
फोटो:8-महोत्सव में उपस्थित किसान प्रतिनिधि,नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका अध्यक्षता बीएओ रंजीत प्रसाद सिंह ने की. इस दौरान किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी गयी व पड़ोस के किसानों को भी खरीफ महोत्सव की जानकारी देने की बात कही गयी. मौके पर प्रशिक्षक […]
फोटो:8-महोत्सव में उपस्थित किसान प्रतिनिधि,नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में मंगलवार को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका अध्यक्षता बीएओ रंजीत प्रसाद सिंह ने की. इस दौरान किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी गयी व पड़ोस के किसानों को भी खरीफ महोत्सव की जानकारी देने की बात कही गयी. मौके पर प्रशिक्षक अमर प्रकाश मिश्रा, कृषि समन्वयक अरुण कुमार रंजन, कमल सिंह, शैलेंद्र कुमार, सत्येंद्र तिवारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक सोनू सुमन, रवि कुमार, लेखापाल साकेत कुमार व प्रगतिशील किसान सुरेश गुप्ता, रामानंद पासवान, विमल राय, दिलीप मेहता, दीना नाथ मंडल, प्रदीप मंडल, प्रभाष चंद्र झा सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.