दहेज को ले विवाहिता को जलाया
इलाज के लिए पूर्णिया ले जाते समय हुई मौत पिता के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकीप्रतिनिधि, पलासीथाना क्षेत्र के सोहंदर गांव की नव विवाहित 22 वर्षीय बीबी शहजादी प्रवीण को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मंगलवार की सुबह केरोसिन डाल कर जला दिया. जानकारी अनुसार झुलसी महिला को अररिया अस्पताल लाया गया, जहां से […]
इलाज के लिए पूर्णिया ले जाते समय हुई मौत पिता के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकीप्रतिनिधि, पलासीथाना क्षेत्र के सोहंदर गांव की नव विवाहित 22 वर्षीय बीबी शहजादी प्रवीण को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मंगलवार की सुबह केरोसिन डाल कर जला दिया. जानकारी अनुसार झुलसी महिला को अररिया अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतका के पिता सुपौल निवासी मो तौहीद अंसारी सूचना पा कर बेटी के ससुराल सोहंदर आये तथा घटना की जानकारी पलासी थाना पुलिस को दी. पलासी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. मामले में मृतका शहजादी प्रवीण के पिता मो तौहीद अंसारी के बयान पर सात लोगों को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मृतका के पति वली उल्ला, ससुर कैयाम उद्दीन, भैंसुर मो फिरोज, सास बीबी सुकनी, ननद बीबी हामिदा, ननदोसी मो शमीम को नामजद किया गया है. प्राथमिकी में मृतका के पिता ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी सोहंदर हाट निवासी मो कैयाम उद्दीन के पुत्र वली उल्ला के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों के बाद ही दो लाख रुपये नकद की मांग की जाने लगी. उनकी मांग को पूरा करने का सामर्थ्य नहीं हो रहा था. इसी बात को लेकर ससुराल वाले बराबर उनकी पुत्री के साथ मारपीट कर रहे थे. घटना के दिन सभी नामजदों ने मिल कर उनकी पुत्री को केरोसिन डाल कर जला कर मार दिया.