एमएलसी चुनाव की तैयारी शुरू, नामांकन 11 जून से, मतदान सात जुलाई को
प्रतिनिधि, अररियाजिले में स्थानीय निकाय कोटा से होने वाले विधान परिषद चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इस सीट के लिए प्रमंडल के तीन जिलों अररिया, पूर्णिया व किशनगंज के पंचायत प्रतिनिधि वोटिंग में हिस्सा लेंगे. नामांकन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू होगी. जिले में विधान परिषद चुनाव के कुल 3612 मतदाता हैं. […]
प्रतिनिधि, अररियाजिले में स्थानीय निकाय कोटा से होने वाले विधान परिषद चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इस सीट के लिए प्रमंडल के तीन जिलों अररिया, पूर्णिया व किशनगंज के पंचायत प्रतिनिधि वोटिंग में हिस्सा लेंगे. नामांकन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू होगी. जिले में विधान परिषद चुनाव के कुल 3612 मतदाता हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून तय की गयी है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 19 जून को होगी. 22 जून तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. मतदान सात जुलाई को होगा. मतों की गिनती 10 जुलाई को पूर्णिया में होगी.बताया गया कि पूर्णिया के डीएम आरओ व सभी अनुमंडल पदाधिकारी एआरओ हैं. जिले में मतदान के लिए सभी नौ प्रखंड मुख्यालयों में एक एक मतदान केंद्र बनाया गया है. बताया गया कि मतदाता सूची को अद्यतन किया जा रहा है. मतदाताओं की संख्या में कुछ फेर बदल हो सकता है. मतदान बैलेट के माध्यम से होगा.