किसानों ने फोरलेन को बनाया खलिहान, सुखा रहे हैं फसल

अतिक्रमण के कारण फोरलेन पर बढ़ रही है सड़क दुर्घटना एनएचआइ व जिला पुलिस प्रशासन मामले में है मूक दर्शकफोटो: 12-एनएच 57 पर सुखाया जा रहा है मकई प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 फोरलेन पर इन दिनों किसान मकई की फसल सुखा रहे हंै. किसानों के द्वारा फोरलेन के दोनों तरफ मकई सुखाने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 8:05 PM

अतिक्रमण के कारण फोरलेन पर बढ़ रही है सड़क दुर्घटना एनएचआइ व जिला पुलिस प्रशासन मामले में है मूक दर्शकफोटो: 12-एनएच 57 पर सुखाया जा रहा है मकई प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 फोरलेन पर इन दिनों किसान मकई की फसल सुखा रहे हंै. किसानों के द्वारा फोरलेन के दोनों तरफ मकई सुखाने के कारण फोरलेन की चौड़ाई कम होती जा रही है. इसके कारण सड़क के दोनों तरफ चलने वाले भारी व अति भारी वाहन चालकों, बाइक चालकों व चार चक्का वाहन के चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. किसानों के द्वारा न केवल सड़क का अतिक्रमण कर फसल सुखाया जाता है, बल्कि सड़क के डिवाइडर पर ही मशीन लगा कर मकई तैयार किया जाता है. इस कारण प्रतिदिन अररिया से फारबिसगंज के बीच फोरलेन पर सड़क दुर्घटना हो रही है. सड़क पर पसरे मकई पर बाइक के चढ़ने पर प्राय: बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाती है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि व्यस्ततम फोरलेन से ही पुलिस प्रशासन व सिविल प्रशासन के अधिकारी व मंत्रियों के भी वाहन गुजरते हैं. पर न तो एनएचआइ और न ही जिला पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है. इससे इतर सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज करती है, पर एनएच का अतिक्रमण कर फसल सुखाने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती. कहते हैं एसपी एसपी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह कार्य एनएचआइ का है. उन्होंने कहा कि फोरलेन पर एनएचआइ की पेट्रोलिंग होती है. सड़क का रख रखाव उसके जिम्मे है. इसके लिए उन्हें बल भी उपलब्ध कराया गया है. एसपी ने बताया कि फोरलेन पर फसल सुखाना गलत है.

Next Article

Exit mobile version