एसएसए कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

11 सूत्री मांगों को लेकर एसएसएकर्मी हड़ताल परफोटो:16-हड़ताल पर जमे एसएसए कर्मी प्रतिनिधि, अररियासेवा स्थायी करण, वेतनमान, महंगाई भत्ता, क्षति पूर्ति अवकाश आदि की मांगों को लेकर मंगलवार से जारी बिहार शिक्षा परियोजना इम्पलाइज यूनियन के कर्मी बुधवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. हड़ताल के कारण जिला व प्रखंडस्तरीय कार्यालयों के साथ-साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 8:05 PM

11 सूत्री मांगों को लेकर एसएसएकर्मी हड़ताल परफोटो:16-हड़ताल पर जमे एसएसए कर्मी प्रतिनिधि, अररियासेवा स्थायी करण, वेतनमान, महंगाई भत्ता, क्षति पूर्ति अवकाश आदि की मांगों को लेकर मंगलवार से जारी बिहार शिक्षा परियोजना इम्पलाइज यूनियन के कर्मी बुधवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. हड़ताल के कारण जिला व प्रखंडस्तरीय कार्यालयों के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, संसाधन केंद्र सर्व शिक्षा अभियान का कार्य ठप हो गया है. यूनियन के कर्मियों ने सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के सामने धरना दिया. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मान लेती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. धरना में यूनियन के जिलाध्यक्ष शेखर आनंद, सचिव सुबोध कुमार, प्रेम कपूर, मुख्तार आलम, अमित कुमार झा, रविशंकर साह, पंकज वर्मा, दीपांकर मंडल, मुकुल कुमार के अलावा केजीबीवि व संसाधन शिक्षक सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version