कथित अपहृत युवक घर से बरामद
कहा, नहीं हुआ था अपहरण, पिता ने दर्ज करायी थी झूठी प्राथमिकीप्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया गांव से दो वर्ष पूर्व अपहृत युवक बलविंदर सिंह पिता धनेश्वर सिंह को नरपतगंज थाना के अनि नरेश यादव ने गुरुवार को उसके घर डुमरिया से बरामद कर लिया. उसे थाना ला कर पूछताछ की गयी. पूछताछ के […]
कहा, नहीं हुआ था अपहरण, पिता ने दर्ज करायी थी झूठी प्राथमिकीप्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया गांव से दो वर्ष पूर्व अपहृत युवक बलविंदर सिंह पिता धनेश्वर सिंह को नरपतगंज थाना के अनि नरेश यादव ने गुरुवार को उसके घर डुमरिया से बरामद कर लिया. उसे थाना ला कर पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद उसे न्यायालय ले जाया गया, जहां उसका धारा 164 के तहत बयान कराया गया. मालूम हो कि दो वर्ष पूर्व युवक के पिता धनेश्वर सिंह ने नरपतगंज थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. कांड संख्या 262/13 में पड़ोस के ही आधा दर्जन व्यक्तियों को नामजद बनाया गया था. घटना के बाद से ही अपहृत की बरामदगी के लिए नरपतगंज पुलिस दो वर्ष से परेशान थी. गुप्त सूचना के आधार पर युवक को गुरुवार को उसके घर से बरामद किया गया. युवक ने पुलिस को बताया कि उनका अपहरण नहीं हुआ था. वह अपने मरजी से दो वर्ष पूर्व ही पंजाब चला गया था, लेकिन एक सप्ताह बाद स्वयं घर लौट आया था. पिता द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी झूठी थी.