फसल मुआवजे की राशि किसानों के खाता में यथाशीघ्र भेजें
बैंक अधिकारियों के साथ बीडीओ ने की बैठकफोटो:4-बैठक में उपस्थित बीडीओ राजकुमार पंडित व बैंकों के शाखा प्रबंधक. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक की बैठक हुई. बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं के संचालन के […]
बैंक अधिकारियों के साथ बीडीओ ने की बैठकफोटो:4-बैठक में उपस्थित बीडीओ राजकुमार पंडित व बैंकों के शाखा प्रबंधक. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक की बैठक हुई. बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं के संचालन के लिए विचार विमर्श किया गया. बैठक में एलडीएम अररिया मासूम राजा के समक्ष इंदिरा आवास का खाता खोलने के अलावा, जबीएसवाइ के लाभुकों के खाता खोलने पर चर्चा की गयी. इसके अलावा सभी तरह के पेंशन लाभुकों का भी खाता खोलने पर विचार किया गया. मौके पर खाता खोलने में तेजी लाने का निर्देश बीडीओ ने बैंक अधिकारियों को दिया. इसके अलावा फसल मुआवजे की राशि भी किसानों के खाते में यथाशीघ्र भेजने की बात कही. बैठक में अनुपस्थित रहे एसबीआइ नाथपुर, एसबीआइ चंदा, एसबीआइ भंगही, यूबीजीबी बसमतिया, बैंक ऑफ बड़ौदा गोखलापुर के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध बीडीओ ने नाराजगी जतायी. बैठक के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा नरपतगंज के शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार, को-ऑपरेटिव बैंक नरपतगंज के शाखा प्रबंधक केके मुखर्जी के अलावा एसबीआइ अचरा, सीबीआइ नरपतगंज, यूबीजीबी चकरदाहा, यूबीजीबी फुलकाहा, यूबीजीबी सोनापुर के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.