होमगार्ड जवानों ने किया योगदान
प्रतिनिधि, अररियाजिले के लगभग चार सौ होमगार्ड जवान गुरुवार को अपने ड्यूटी पर लौट आये. सबों ने जमा किये हथियार व गोली का उठाव पुलिस लाइन स्थित कोत से किया. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के प्रदेश डेलिगेट अभय कुमार झा बबलू ने बताया कि 25 दिनों से होमगार्ड जवान अपने मांगों के समर्थन में […]
प्रतिनिधि, अररियाजिले के लगभग चार सौ होमगार्ड जवान गुरुवार को अपने ड्यूटी पर लौट आये. सबों ने जमा किये हथियार व गोली का उठाव पुलिस लाइन स्थित कोत से किया. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के प्रदेश डेलिगेट अभय कुमार झा बबलू ने बताया कि 25 दिनों से होमगार्ड जवान अपने मांगों के समर्थन में हड़ताल पर थे. सूबे की सरकार से सफल वार्ता के बाद प्रदेश नेतृत्व ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया. उसी के आलोक में होमगार्ड जवानों ने योगदान कर लिया है.