खरीफ महोत्सव: किसान सलाहकारों ने किया विरोध,नहीं पहुंचे किसान

किसान भवन में जड़ा ताला, की नारेबाजीकहा, मांग पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल फोटो-5-विरोध प्रदर्शन करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि,जोकीहाटबिहार राज्य किसान सलाहकार संघ पटना व जिला इकाई अररिया के निर्देश पर किसान सलाहकारों ने प्रखंड मुख्यालय में खरीफ महोत्सव का विरोध किया. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सामने मुख्य गेट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 8:04 PM

किसान भवन में जड़ा ताला, की नारेबाजीकहा, मांग पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल फोटो-5-विरोध प्रदर्शन करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि,जोकीहाटबिहार राज्य किसान सलाहकार संघ पटना व जिला इकाई अररिया के निर्देश पर किसान सलाहकारों ने प्रखंड मुख्यालय में खरीफ महोत्सव का विरोध किया. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सामने मुख्य गेट पर ताला जड़ कर किसान सलाहकारों ने सरकार विरोधी नारे लगाये. इससे खरीफ महोत्सव में भाग लेने पहुंचे किसानों को वापस लौटना पड़ा. इधर शिविर में मौजूद बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के वैज्ञानिक पंकज कुमार सिन्हा,अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी शंभु प्रसाद, बीडीओ अमित कुमार अमन, बीएओ राजेन्द्र प्रसाद साह, डीटीएम संजीत कुमार, रेजानूर, गौतम कुमार, कृषि समन्वयक राम प्रकाश चौधरी,कौशल कुमार झा आदि किसानों का इंतजार करते रहे. किसान सलाहकारों ने बताया कि हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. उनका कहना था कि सरकार की योजनाओं को किसान तक पहुंचाने का काम किसान सलाहकार करते हैं, फिर भी उनकी स्थिति पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. मौके पर नीरज किशोर भारती, मो मंसूर आलम, भुवन कुमार विश्वास, नैयर आलम, नवीन कुमार मंडल, सचिन कुमार, सुबोध कुमार साह,दिनेश कुमार गुप्ता, बृज मोहन शर्मा, सोहेल आलम, मो इनायतुल्लाह, जफर आलम, मो नैयर आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version