पेट्रोल पंप पर बच्चों से कराया जाता है काम

फोटो:-5-पेट्रोल पंप पर काम करता बालक प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के नाथपुर डीएस फ्यूल सेंटर के संचालक द्वारा मनमाने ढंग से छोटे बच्चों से श्रम कराने का मामला सामने आया है. जिस उम्र में बच्चों के हाथों कलम-कॉपी होनी चाहिए उन हाथों में पंप पहुंचने वाले गाडि़यों में पेट्रोल देने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2015 8:04 PM

फोटो:-5-पेट्रोल पंप पर काम करता बालक प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के नाथपुर डीएस फ्यूल सेंटर के संचालक द्वारा मनमाने ढंग से छोटे बच्चों से श्रम कराने का मामला सामने आया है. जिस उम्र में बच्चों के हाथों कलम-कॉपी होनी चाहिए उन हाथों में पंप पहुंचने वाले गाडि़यों में पेट्रोल देने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है. ग्रामीण बताते हैं कि जब ऐसे बड़े उपक्रमों में बच्चों से काम लिया जाता हो तो आम आदमी से क्या उम्मीद की जायेगी. जानकारी के अनुसार नाथपुर निवासी पृथ्वी चंद साह का 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार कई माह से पेट्रोल पंप पर काम करता है. दीपक का इस काम के लिए पंप मालिक द्वारा प्रतिमाह 1500 रुपये मजदूरी दी जाती है. मालूम हो कि इस बच्चे से बालश्रम रोधी तमाम कानून को ताक पर रख कर पंप मालिक द्वारा हर तरह के काम लिया जाता है. वाहनों में पेट्रोल व डीजल देना उसका मुख्य कार्य है.

Next Article

Exit mobile version