छैला बिहारी ने कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह

सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं का हुआ मनोरंजनसम्मेलन में परेशानी के बावजूद भी डटे रहे कार्यकर्ताप्रतिनिधि, रानीगंजसोमवार को भाजपा के विधानसभा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कड़ी धूप व उमस के बीच भी घंटों सभी कार्यकर्ता अपने मुख्य अतिथि के भाषण को सुनने के लिए सम्मेलन स्थल पर डटे रहे. हालांकि भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:05 PM

सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं का हुआ मनोरंजनसम्मेलन में परेशानी के बावजूद भी डटे रहे कार्यकर्ताप्रतिनिधि, रानीगंजसोमवार को भाजपा के विधानसभा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कड़ी धूप व उमस के बीच भी घंटों सभी कार्यकर्ता अपने मुख्य अतिथि के भाषण को सुनने के लिए सम्मेलन स्थल पर डटे रहे. हालांकि भाजपा नेता व भोजपुरी गायक सुनील छैला बिहारी के सांस्कृतिक कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं के उत्साह में बढ़ोतरी होती रही. छैला बिहारी व उसकी टीम के कलाकारों ने विभिन्न भजन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की गाथा के माध्यम से कार्यकर्ताओं का मनोरंजन किया. गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस बीच विभिन्न गीतों के माध्यम से मोदी सरकार की तारीफ की गयी व लालू व नीतीश का उपहास बनाया गया. वहीं दूसरी तरफ छैला ने अपने को नरेंद्र मोदी का संदेशवाहक बतलाते हुए विभिन्न जन कल्याणकारी केंद्रीय योजनाओं के प्रति कार्यकर्ताओं को जागरूक किया. छैला बिहारी ने मौके कहा कि 30 वर्षों से गाना गा रहा हूं, लेकिन किसी मंच से किसी राजनीतिक पार्टी का प्रचार नहीं किया, लेकिन अब नरेंद्र मोदी के भारत के विकास के प्रति सोच के कारण बिहार में भाजपा की सरकार लाने की अपील कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आजादी के 68 वर्ष बाद गरीब की पार्टी आयी है.

Next Article

Exit mobile version