profilePicture

तनाव से गुजरने के कारण व्यवसायी की हुई मौत: एसपी

फारबिसगंज: स्थानीय मानिकचंद रोड निवासी व्यवसायी 50 वर्षीय गणेश अग्रवाल पिता छबिल दास अग्रवाल की मौत किसी तनाव से गुजरने के कारण हुई. मृतक व्यवसायी के पुत्र के बयान पर स्थानीय थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. उपरोक्त बातें सोमवार को फारबिसगंज थाना में पत्रकार सम्मेलन में एसपी विजय कुमार वर्मा ने पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:05 PM

फारबिसगंज: स्थानीय मानिकचंद रोड निवासी व्यवसायी 50 वर्षीय गणेश अग्रवाल पिता छबिल दास अग्रवाल की मौत किसी तनाव से गुजरने के कारण हुई. मृतक व्यवसायी के पुत्र के बयान पर स्थानीय थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. उपरोक्त बातें सोमवार को फारबिसगंज थाना में पत्रकार सम्मेलन में एसपी विजय कुमार वर्मा ने पत्रकारों से कही. एसपी ने बताया कि यदि व्यवसायी का अपहरण होता, तो उसे मोबाइल से बात नहीं करने देता, हाथ में कीमती अंगूठी नहीं रहने देता, उसी के बाइक से नहीं ले जाता, इसलिए अपहरण की अफवाह फैला कर भ्रामक स्थिति उत्पन्न की गयी.

उन्होंने कहा कि फारबिसगंज व्यावसायिक स्थल है, यहां से दिली लगाव है. यहां के अमन पसंद लोगों के जान माल की रक्षा उनकी समस्या के निदान के लिए अररिया पुलिस सहित वे स्वयं तत्पर रहते हैं. इस क्रम में मृतक व्यवसायी के बड़े भाई घनश्याम अग्रवाल व घटना स्थल पर पहुंचने वाले रामपुर दक्षिण निवासी मो वसीम अख्तर से भी उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी ली. एसपी श्री वर्मा ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर मामले का अनुसंधान जारी है. मौके पर डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version