ढोल-नगाड़ा लेकर पहुंचे थे आदिवासी कार्यकर्ता

फोटो: प्रतिनिधि, रानीगंजविधान सभा सम्मेलन में आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ता अपनी पहचान अलग रखने की कवायद में लगे रहे. पहुंसरा, मोहिनी, मझुआ पश्चिम व बौंसी सहित विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों आदिवासी कार्यकर्ता अपने साथ पारंपरिक हथियार व वाद्य यंत्रों के साथ सम्मेलन स्थल पहुंचे थे. मौके पर पटवारी टुड्डू, जागेश्वर सोरेन, ताला मुर्मू व रसीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 9:05 PM

फोटो: प्रतिनिधि, रानीगंजविधान सभा सम्मेलन में आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ता अपनी पहचान अलग रखने की कवायद में लगे रहे. पहुंसरा, मोहिनी, मझुआ पश्चिम व बौंसी सहित विभिन्न पंचायतों के सैकड़ों आदिवासी कार्यकर्ता अपने साथ पारंपरिक हथियार व वाद्य यंत्रों के साथ सम्मेलन स्थल पहुंचे थे. मौके पर पटवारी टुड्डू, जागेश्वर सोरेन, ताला मुर्मू व रसीक लाल ने कहा कि अपने अतिथि के भव्य स्वागत के लिए आये हंै. कार्यकर्ताओं की भीड़ में अपनी अलग पहचान कायम रखने के लिए वे बीच-बीच में ढोल व नगाड़ा बजाते रहे.

Next Article

Exit mobile version