उर्दू-बंगला स्पेशल टीइटी के रिजल्ट कार्ड का वितरण शुरू
जिले में उर्दू के 1328 अभ्यर्थी हुए सफल, बंगला अभ्यर्थी है शून्यप्रतिनिधि, अररिया उर्दू-बंगला स्पेशल टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बीच मंगलवार को डीइओ कार्यालय में रिजल्ट कार्ड का वितरण किया गया. इसको लेकर सुबह से ही टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का हुजूम जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंच गया था. शुरू में कार्यालय द्वारा परीक्षा समिति द्वारा […]
जिले में उर्दू के 1328 अभ्यर्थी हुए सफल, बंगला अभ्यर्थी है शून्यप्रतिनिधि, अररिया उर्दू-बंगला स्पेशल टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के बीच मंगलवार को डीइओ कार्यालय में रिजल्ट कार्ड का वितरण किया गया. इसको लेकर सुबह से ही टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का हुजूम जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंच गया था. शुरू में कार्यालय द्वारा परीक्षा समिति द्वारा रिजल्ट कार्ड उपलब्ध नहीं कराये जाने की सूचना दिये जाने पर अभ्यर्थियों में आक्रोश फैल रहा था, पर बाद में परीक्षा समिति के कर्मी रिजल्ट कार्ड लेकर कार्यालय में पहुंचे. रिजल्ट कार्ड आ जाने की जानकारी मिलते ही अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. ज्ञात हो कि उर्दू-बंगला स्पेशल टीइटी की परीक्षा 2013 के अक्तूबर में आयोजित की गयी थी. इसका तिसरी बार संशोधित परीक्षा फल प्रकाशित किया गया. मंगलवार से रिजल्ट कार्ड का वितरण किया जा रहा है. अररिया जिले में संशोधित परीक्षाफल के अनुसार 1328 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता पायी है. पूर्व में यह संख्या 1600 थी.