ग्राम रक्षा दल, दलपतियों ने किया प्रदर्शन

प्रशासन को सौंपा आठ सूत्री मांग पत्रफोटो:11-चांदनी चौक पर प्रदर्शन करते दलपति संघ के सदस्य प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल दलपति संघ के बैनर तले सदस्यों ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष मो हातिम के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया. आठ सूत्री मांग के समर्थन में मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया. जीरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 8:05 PM

प्रशासन को सौंपा आठ सूत्री मांग पत्रफोटो:11-चांदनी चौक पर प्रदर्शन करते दलपति संघ के सदस्य प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल दलपति संघ के बैनर तले सदस्यों ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष मो हातिम के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया. आठ सूत्री मांग के समर्थन में मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया. जीरो मील अररिया से सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक व दल पति मांगों के समर्थन में नारा लगाते शहर के चांदनी चौक पर पहुंचे, तो यातायात अवरुद्ध हो गया. इस दौरान नगर थाना पुलिस का गश्ती दल सक्रिय रहा. जिलाधिकारी को सौंपे गये मांग पत्र में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का पालन करने, ग्राम रक्षा दल को पंचायतवार काम करने का निर्देश देने, जिले के 218 पंचायतों में दलपति की नियुक्ति करने, दलपति को मासिक भत्ता देने, वरदी, लाठी, टॉर्च उपलब्ध कराने, सरकारी सेवक घोषित करने, छटनी ग्रस्त दलपतियों को वापस काम पर लेने व प्रधान सचिव बिहार सरकार के निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है. प्रदर्शन में जैनब खातून, दिलीप मेहता, भागवत मेहता, उमेश यादव, लक्ष्मी राम, नंद किशोर, बलराम, बीरबल, मंसूर, मतिउर्रहमान सहित सैकड़ों सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version