दुघटनाग्रस्त ट्रक दे रहा है दुर्घटना को आमंत्रण
फोटो:13-दुर्घटना के बाद से सड़क पर खड़ा है ट्रक प्रतिनिधि, नरपतगंजएनएच 57 पर नरपतगंज-प्रतापगंज के बीच मेन केनाल नहर के समीप एक माह पूर्व सिलीगुड़ी से दरभंगा जा रहे ट्रक व मधुबनी से पूर्णिया जा रहे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में जहां ट्रक के परखच्चे उड़ गये. वहीं चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल […]
फोटो:13-दुर्घटना के बाद से सड़क पर खड़ा है ट्रक प्रतिनिधि, नरपतगंजएनएच 57 पर नरपतगंज-प्रतापगंज के बीच मेन केनाल नहर के समीप एक माह पूर्व सिलीगुड़ी से दरभंगा जा रहे ट्रक व मधुबनी से पूर्णिया जा रहे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में जहां ट्रक के परखच्चे उड़ गये. वहीं चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे. लेकिन दुर्घटना के एक माह बाद भी नरपतगंज पुलिस ने घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक नहीं हटवाया है. इससे आधा सड़क पर आवागमन बाधित है. और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने से उन्हें हटाने में परेशानी हो रही है. वाहन मालिक को मरम्मत करते हुए ट्रक थाना परिसर लाने को कहा गया है. घटना के बाद से ही मौके पर चौकीदार की तैनाती कर दी गयी है.