ट्रक ने कार में मारी ठोकर
एनएच 57 पर हडि़या चौक के समीप हुई घटनाफोटो:15-क्षतिग्रस्त कार को देखती भीड़ प्रतिनिधि, अररियाफारबिसगंंज से अररिया की ओर आ रही मारुति को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दिया. इससे मारुति सड़क पर ही विपरीत दिशा में घूम गयी. मौके पर स्थानीय लोगों ने ट्रक व ट्रक चालक को पकड़ लिया, […]
एनएच 57 पर हडि़या चौक के समीप हुई घटनाफोटो:15-क्षतिग्रस्त कार को देखती भीड़ प्रतिनिधि, अररियाफारबिसगंंज से अररिया की ओर आ रही मारुति को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दिया. इससे मारुति सड़क पर ही विपरीत दिशा में घूम गयी. मौके पर स्थानीय लोगों ने ट्रक व ट्रक चालक को पकड़ लिया, लेकिन कुछ ही देर बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को छोड़ दिया. इसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद हालांकि थोड़ी देर के लिए एनएच 57 पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस व नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने मामले की जानकारी ली. नगर थानाध्यक्ष ने कार मालिक को अररिया आरएस ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा. इस घटना में कार संख्या बीआर 38 एच 2832 क्षतिग्रस्त हो गयी. इधर कार मालिक ने ग्रामीणों के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि ग्रामीणों ने ट्रक को भगा दिया. उनका आरोप था कि ग्रामीणों ने ट्रक चालक से वसूली कर ट्रक को भगा दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक चालक निर्दोष था. ग्रामीणों का कहना था कि इस घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति हो गयी थी, इसलिए ट्रक को छोड़ दिया गया. घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.