ग्रामीणों ने दिया बीडीओ को आवेदन
प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत के किसानों ने किसान सलाहकार पर डीजल अनुदान राशि वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए बीडीओ पलासी को आवेदन दिया है और जांच की मांग की है. किसान गंगा प्रसाद साह, हरि लाल विश्वास, वासुदेव साह आदि ने बीडीओ पलासी को दिये गये आवेदन में बताया है […]
प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया पंचायत के किसानों ने किसान सलाहकार पर डीजल अनुदान राशि वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए बीडीओ पलासी को आवेदन दिया है और जांच की मांग की है. किसान गंगा प्रसाद साह, हरि लाल विश्वास, वासुदेव साह आदि ने बीडीओ पलासी को दिये गये आवेदन में बताया है कि हम लोगों का नाम डीजल अनुदान सूची में अंकित है. इसमें किसान सलाहकार ने हमलोगों का जाली हस्ताक्षर कर डीजल अनुदान राशि का गबन कर लिया. कई बार राशि की मांग की लेकिन किसान सलाहकार ने बताया कि आप लोगों का नाम सूची में नहीं है. बीडीओ पलासी ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.