पुस्तक शब्द स्वर समागम का जिला व सत्र न्यायाधीश ने किया विमोचन

फोटो:19-पुस्तक का विमोचन करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रतिनिधि, फारबिसगंज संस्था स्वर के तत्वावधान में शंभु नाथ मिश्र द्वारा रचित पुस्तक शब्द स्वर समागम का विमोचन स्थानीय बंगाली टोला में स्थित विवाह भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान जिला व सत्र न्यायाधीश अररिया रमेश तिवारी ने किया. मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 6:04 PM

फोटो:19-पुस्तक का विमोचन करते जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रतिनिधि, फारबिसगंज संस्था स्वर के तत्वावधान में शंभु नाथ मिश्र द्वारा रचित पुस्तक शब्द स्वर समागम का विमोचन स्थानीय बंगाली टोला में स्थित विवाह भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान जिला व सत्र न्यायाधीश अररिया रमेश तिवारी ने किया. मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में लेखक व समीक्षक नई दिल्ली के विजय शंकर मिश्र, मुख्य अतिथि के रूप में बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के प्रति कुलपति जयप्रकाश झा, विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीजी अररिया आरके यादव, संजय कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, सम्मानित अतिथि में डॉ दमन राय पूर्णिया, डॉ विधान चंद्र राय पूर्णिया, डॉ बीके ठाकुर पूर्णिया उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल अजीत दत्त ने व संचालन आलोक दुग्गड़ ने किया. उपस्थित अतिथियों ने राष्ट्रीय स्तर के कवियों की रचना की प्रस्तुति के लिए शंभु नाथ मिश्र द्वारा रचित पुस्तक शब्द स्वर समागम की भूरि-भूरि प्रशंसा की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजनारायण प्रसाद, शाहजहां शाद, विनय सिंह, पिंकी देवी, मुमताज अंसारी, रमेश सिंह, विनोद तिवारी, राजेश राज, अरशद अंसारी, प्रो पीके मिश्रा, प्रो गणेश प्रसाद ठाकुर, जयप्रकाश अग्रवाल, अंबरीश राहुल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की समापन की घोषणा इंदिरा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन कर की.

Next Article

Exit mobile version