लूट में शामिल तीसरा अपराधी गिरफ्तार
घटना में शामिल होने की बात स्वीकारीविद्युत विभाग के फ्रेंचाइजी कर्मी से हुई थी लूट फोटो:1-गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करते एएसपी प्रतिनिधि, अररिया 29 मई की शाम एनएच 57 पर बिजली विभाग के फ्रेंचाइजी कर्मी से बाइक व डेढ़ लाख रुपये लूटने की घटना में शामिल तीसरा अपराधी गिरफ्तार हो गया. ज्ञात हो कि लूट […]
घटना में शामिल होने की बात स्वीकारीविद्युत विभाग के फ्रेंचाइजी कर्मी से हुई थी लूट फोटो:1-गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करते एएसपी प्रतिनिधि, अररिया 29 मई की शाम एनएच 57 पर बिजली विभाग के फ्रेंचाइजी कर्मी से बाइक व डेढ़ लाख रुपये लूटने की घटना में शामिल तीसरा अपराधी गिरफ्तार हो गया. ज्ञात हो कि लूट को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 251/15 दर्ज किया गया था. अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तौसीफ को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान मामले में अपनी संलिप्तता को उन्होंने स्वीकार किया है. इस मामले में शमीम व अरुण राम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. लूटी गयी बाइक भी बरामद की जा चुकी है. गिरफ्तार अपराधी नगर थाना क्षेत्र के गैड़ा गांव का रहने वाला है. इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताना लाजमी होगा कि नगर थाना क्षेत्र के पैकटोला गांव में विद्युत उपभोक्ताओं से बिल-विपत्र के विरुद्ध राशि वसूलने के लिए शिविर लगाया गया था. यहां जमा राशि लेकर फ्रेंचाइजी कर्मी अभिषेक श्रीवास्तव व मिथुन गोस्वामी बाइक से अररिया आ रहे थे. इसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों ने गैयारी के समीप लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना में शामिल तौसीफ तीसरा और अंतिम अपराधी था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.