गौरी शंकर भगत बने अध्यक्ष

टीइटी व एसटीइटी संघ का गठनफोटो:14- बैठक में उपस्थित संघ के सदस्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटाएक निजी कोचिंग संस्थान में गुरुवार को टीइटी-एसटीइटी संघ का गठन किया गया. टीइटी -एसटीइटी पास अभ्यर्थियों द्वारा अपने अधिकार की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए प्रखंड स्तरीय संघ बनाया गया. जिला संयोजक रंजीत कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि अमर देव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2015 8:04 PM

टीइटी व एसटीइटी संघ का गठनफोटो:14- बैठक में उपस्थित संघ के सदस्य प्रतिनिधि, कुर्साकांटाएक निजी कोचिंग संस्थान में गुरुवार को टीइटी-एसटीइटी संघ का गठन किया गया. टीइटी -एसटीइटी पास अभ्यर्थियों द्वारा अपने अधिकार की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए प्रखंड स्तरीय संघ बनाया गया. जिला संयोजक रंजीत कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि अमर देव यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर गौरी शंकर भगत, सचिव पद के लिए अमित आनंद, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रवीण झा, मो शमशेर, विशाल मंडल, कोषाध्यक्ष पद के लिए सरोज कुमार, मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी पद के लिए रवि जान, मो एजाज नूरी, उप सचिव पद के लिए पंकज दिनकर, सलाहकार पद के लिए प्रवीण झा का चयन किया गया है. मौके पर उपस्थित जिला संयोजक ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में संघ का गठन किया जा रहा है. 22 जुलाई को जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन होगा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मारकंडेय पाठक भी शिरकत करेंगे. मौके पर चंदन गुप्ता, राजीव कुमार, अमित कुमार, कैलाश मांझी, गजेंद्र नाथ मिश्र आदि शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version