राकांपा का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

फोटो:4-बैठक में उपस्थित राकांपा के प्रांतीय महासचिव प्रतिनिधि, फारबिसगंज राकांपा के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक रामपुर दक्षिण पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रांतीय महासचिव मनोज कुमार जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में राकांपा युवा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:04 PM

फोटो:4-बैठक में उपस्थित राकांपा के प्रांतीय महासचिव प्रतिनिधि, फारबिसगंज राकांपा के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक रामपुर दक्षिण पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रांतीय महासचिव मनोज कुमार जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में राकांपा युवा के प्रांतीय महासचिव अजय दूबे उपस्थित थे. बैठक में पार्टी को मजबूत करने अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर चर्चा हुई. जबकि बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं, किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि भाजपा के मोदी सरकार के अच्छे दिन के नारे खोखले साबित हुए हैं. भूमि अधिग्रहण किसानों के साथ बेईमानी है. सरकार के आम अवाम सहित किसानों को अब तक ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भरगामा के जय नगर में भाजपा के सम्मेलन में नृत्य संगीत का आयोजन कर भीड़ को जुटाने का काम किया गया. देश की जनता अब भाजपा की मोदी सरकार के अच्छे दिन के वायदे को भाली भांति समझ गयी है कि यह एक छलावा है. बैठक में मुख्य रूप से राकांपा नगर अध्यक्ष मो नासिर अंसारी, मो जमाल, मो अलाउद्दीन, मो अमाली, बसीर अंसारी, प्रदीप झा, मो जफर सहित सैकड़ों की संख्या में राकांपा कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण किसानों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version