अपहृत युवक पहुंचा थाना
जोगबनी. जोगबनी नगर पंचायत के बगुहा गांव से अपहृत युवक गुरुवार की देर रात नाटकीय ढंग से जोगबनी थाना पहुंच गया. जानकारी के अनुसार कथित रूप से अपहृत राम कुमार मेहता अचानक गायब हो गया. वह अपने ममेरे भाई की जमीन पर मुरगी फार्म चलाता था. इस घटना के बाद उसके भाई ने अपहरण की […]
जोगबनी. जोगबनी नगर पंचायत के बगुहा गांव से अपहृत युवक गुरुवार की देर रात नाटकीय ढंग से जोगबनी थाना पहुंच गया. जानकारी के अनुसार कथित रूप से अपहृत राम कुमार मेहता अचानक गायब हो गया. वह अपने ममेरे भाई की जमीन पर मुरगी फार्म चलाता था. इस घटना के बाद उसके भाई ने अपहरण की आशंका जताते हुए जोगबनी थाना में कांड दर्ज कराया था. जोगबनी थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार ने बताया कि युवक के अपहरण को ले जोगबनी थाना में कांड संख्या 39/15 दर्ज है. लेकिन गुरुवार की देर रात अपहृत युवक स्वयं पानी में भींगते हुए थाना पहुंचा. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.