विद्युत चोरी में चार पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
नरपतगंज : विद्युत विभाग ने शुक्रवार को अलग-अलग जगह छापामारी कर चार व्यक्ति को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा. इसको ले उमेश मंडल पिता मधु कामेत पर 6,923 रुपये, दयानंद मंडल पिता नेबू मंडल पर 6,923 रुपये, विद्यानंद मंडल पिता नेबू मंडल 6,923 रुपये तीनों फतेहपुर निवासी व पिठौरा निवासी मनोज ठाकुर पिता रामचरित्र […]
नरपतगंज : विद्युत विभाग ने शुक्रवार को अलग-अलग जगह छापामारी कर चार व्यक्ति को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा. इसको ले उमेश मंडल पिता मधु कामेत पर 6,923 रुपये, दयानंद मंडल पिता नेबू मंडल पर 6,923 रुपये, विद्यानंद मंडल पिता नेबू मंडल 6,923 रुपये तीनों फतेहपुर निवासी व पिठौरा निवासी मनोज ठाकुर पिता रामचरित्र ठाकुर पर 11,631 रुपये जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कनीय अभियंता विकास कुमार निशांत के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष अमित कुमार ने की.