अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) 25 को करेगा प्रदर्शन

11 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय में होगा प्रदर्शनप्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के राज्य स्तरीय निर्णय के अनुसार 25 जून को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय प्रदर्शन किया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासंघ (गोपगुट) जिला शाखा में एक दिवसीय समागम आयोजित किया गया. समागम में वरीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:07 PM

11 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय में होगा प्रदर्शनप्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) के राज्य स्तरीय निर्णय के अनुसार 25 जून को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय प्रदर्शन किया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महासंघ (गोपगुट) जिला शाखा में एक दिवसीय समागम आयोजित किया गया. समागम में वरीय साथी अरविंद कुमार सिंह व राज्य सचिव धीरेंद्र कुमार साह ने भी भाग लिया. समागम में महासंघ के सभी विभाग के पद धारक व सक्रिय साथी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. उक्त जानकारी जिला सचिव मणि भूषण झा ने दी. उन्होंने बताया कि 25 जून को प्रदर्शन को सफल बनाने की सभी ने प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने बताया कि 11 सूत्री मांग के समर्थन में 25 जून को अधिक से अधिक शिक्षक कर्मचारी प्रदर्शन में भाग लेंगे. समागम में अनिल कुमार शर्मा, वीरेंद्र यादव, सोवानूल होदा, मोहन सहनी, रवीश कुमार यादव, दामोदर शर्मा, राजेंद्र कुमार, अजीत कुमार सिंह, मो तैयब आलम, शेखर आनंद, राजेंद्र पासवान, सुरेश पासवान, अमित कुमार झा सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version