बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रखंडवासी उत्साहित
फोटो-18- हूमा को मिठाई खिलाते उनके अभिभावक प्रतिनिधि, जोकीहाट बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में इस बार लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. जोकीहाट की हूमा फिरदोश ने बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल कर प्रखंड सहित पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय जोकीहाट की हूमा ने […]
फोटो-18- हूमा को मिठाई खिलाते उनके अभिभावक प्रतिनिधि, जोकीहाट बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में इस बार लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. जोकीहाट की हूमा फिरदोश ने बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल कर प्रखंड सहित पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय जोकीहाट की हूमा ने 88.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वहीं हाई स्कूल जोकीहाट के मोनू कुमार शर्मा परीक्षा में 85.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रखंड में बालक वर्ग में प्रथम व जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उक्त दोनों की सफलता से प्रखंड वासियों में खुशी है. प्रखंड के छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर लोग गौरवान्वित है. हूमा व मोनू की सफलता से प्रखंड के अन्य छात्र भी उत्साहित हैं. भविष्य की योजना बताते हुए जिला टॉपर हूमा ने बताया कि वह आगे चल कर इंजीनियर बनना चाहती है. उसने अपनी सफलता में सहयोग के लिए गुरुजन व अभिभावकों के प्रति आभार जताया है. हूमा बताती है कि उसने बस सच्ची लगन से बोर्ड परीक्षा की तैयारी की थी लेकिन उसे यह विश्वास नहीं था कि वह जिला टॉपर हो सकती है. इधर साधारण परिवार से संबंध रखने वाला मोनू भविष्य में पायलट बनने की इच्छा रखता है. मोनू कहता है कि अगर सच्चे मन से कड़ी मेहनत की जाय, तो कोई भी लक्ष्य आसान हो जाता है. उसने अपनी सफलता के लिए अपने गुरुजन व अभिभावकों के के प्रति आभार प्रकट किया है.