चार दिन बाद भी उपेंद्र का नहीं मिला कोई सुराग

प्रभात फॉलोअप प्रतिनिधि, पलासी पलासी पीएचसी में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर उपेंद्र कुमार विश्वास का चार दिन बाद भी न तो कोई सुराग मिल पाया है और न ही पलासी थाना पुलिस कांड में संलिप्त अपहर्ताओं की गिरफ्तारी करने में सफलता हो पायी है. इससे अपहृत डाटा ऑपरेटर के परिजनों में किसी अनहोनी की आशंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:08 PM

प्रभात फॉलोअप प्रतिनिधि, पलासी पलासी पीएचसी में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर उपेंद्र कुमार विश्वास का चार दिन बाद भी न तो कोई सुराग मिल पाया है और न ही पलासी थाना पुलिस कांड में संलिप्त अपहर्ताओं की गिरफ्तारी करने में सफलता हो पायी है. इससे अपहृत डाटा ऑपरेटर के परिजनों में किसी अनहोनी की आशंका बढ़ने लगी है. ज्ञात हो कि बेलगच्छी निवासी बैद्यनाथ विश्वास का पुत्र उपेंद्र विश्वास करीब एक वर्ष से पलासी पीएचसी में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. वह 17 जून की संध्या से लापता है. बताया गया कि वह किसी काम से अररिया आया था जहां देर होने के बाद खरैयाबस्ती महादेव चौक स्थित एक रिश्तेदार के यहां रुक गया था. 18 जून से वह लापता है. और पीएचसी पलासी से भी अनुपस्थित है. इसको लेकर उपेंद्र के बड़े भाई बेलगच्छी निवासी रंजीत कुमार विश्वास ने पलासी थाना में कांड संख्या 111/15 दर्ज कराया है. इसमें चार लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है. इधर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version