ऑटो चालकों के साथ आप कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

जिला प्रशासन, नप प्रशासन को सौंपा ज्ञापन फोटो:8-जुलूस में शामिल आप कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररिया बगैर सुविधा दिये नगर प्रशासन पर ऑटो चालकों से बैरियर वसूलने का आरोप लगाते हुए इसके विरुद्ध सोमवार को आप कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इसके बाद नप प्रशासन व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. जुलूस का नेतृत्व आप के जिला संयोजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:05 PM

जिला प्रशासन, नप प्रशासन को सौंपा ज्ञापन फोटो:8-जुलूस में शामिल आप कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररिया बगैर सुविधा दिये नगर प्रशासन पर ऑटो चालकों से बैरियर वसूलने का आरोप लगाते हुए इसके विरुद्ध सोमवार को आप कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इसके बाद नप प्रशासन व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. जुलूस का नेतृत्व आप के जिला संयोजक चंद्रभूषण व सह संयोजक अतीक आलम, मोहन प्रसाद कर रहे थे. नप प्रशासन व जिला प्रशासन को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि जीरो माइल, बस पड़ाव की बंदोबस्ती प्रशासन करती है. सड़क किनारे लगे ऑटो चालकों से भी अवैध वसूली की जाती है, लेकिन यहां न कोई सुविधा और न ही यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था है. नप क्षेत्र में अस्पताल चौक, कचहरी के समीप, स्टेशन रोड व अररिया बस पड़ाव के पास ऑटो चालकों से बैरियर शुल्क लिया जाता है. इसका टेंडर होता है. निजी ठेकेदार बैरियर वसूलते हैं, लेकिन यात्रियों व ऑटो चालकों के लिए बुनियादी सुविधा मयस्सर नहीं है. बैरियर वसूली स्थल पर मनमानी की जाती है. ज्ञापन में इस पर रोक लगाने की मांग की गयी है. इसके साथ ही चेतावनी दी गयी है कि अवैध बैरियर वसूली बंद नहीं की गयी व सुविधा मयस्सर नही हो पायी, तो आप कार्यकर्ता ऑटो चालकों के हित में आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version