भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में दिया धरना
किसानों की हकमारी का लगाया आरोपप्रतिनिधि, रानीगंजकेंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रखंड परिसर में धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय उर्फ पुतुल राय की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम को सफल बनाया गया. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति से किसानों […]
किसानों की हकमारी का लगाया आरोपप्रतिनिधि, रानीगंजकेंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रखंड परिसर में धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय उर्फ पुतुल राय की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम को सफल बनाया गया. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति से किसानों की हकमारी होगी. किसानों की भूमि औद्योगिक घरानों के लिए सुरक्षित करने की नीति हो रही है. जब तक भूमि अधिग्रहण बिल को केंद्र सरकार विधिवत वापस नहीं लेगी, तब तक जदयू किसानों के हित के लिए धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आज संपूर्ण बिहार के सभी जिला व प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया गया है. भूमि अधिग्रहण बिल से बिहार के गांवों में रहने वाले 80 फीसदी लोगों का जीवन-यापन प्रभावित होगा. धरना में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रो नंद कुमार, युवा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार झा, पंसस चंदन कुमार राय, शंकर झा, अनिल मंडल, निरंजन मंडल, भोलन झा, रविंद्र कुमार राय, प्रेम कुमार झा, विनोद मिश्र, सत्येंद्र पासवान, फूल कुमारी देवी व दामोदर मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.