पुलिसिया जांच पर उठ रहे सवाल

अपहरण के पांच दिन बाद भी अपहृत डाटा इंट्री ऑपरेटर का सुराग नहींप्रतिनिधि, पलासीपीएचसी पलासी में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर उपेंद्र कुमार विश्वास का पलासी थाना पुलिस अपहरण के पांच दिन बाद भी सुराग नहीं लगा पायी है और न ही अपहर्ता को चिह्नित कर कोई कार्रवाई कर पायी है. इससे परेशान परिजनों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:05 PM

अपहरण के पांच दिन बाद भी अपहृत डाटा इंट्री ऑपरेटर का सुराग नहींप्रतिनिधि, पलासीपीएचसी पलासी में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर उपेंद्र कुमार विश्वास का पलासी थाना पुलिस अपहरण के पांच दिन बाद भी सुराग नहीं लगा पायी है और न ही अपहर्ता को चिह्नित कर कोई कार्रवाई कर पायी है. इससे परेशान परिजनों का कहना है कि उपेंद्र का किसी से कोई विवाद नहीं था. परिजन रंजीत कुमार विश्वास, दीपेंद्र विश्वास पिता बैद्यनाथ विश्वास, अपहृत के मामा जनार्दन यादव, राम प्रसाद यादव ने इस घटना को लेकर पलासी थाना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए कहा कि न तो पलासी थाना पुलिस अपहृत की बरामदगी के लिए विशेष सक्रियता दिखा रही है और न ही अपहर्ताओं की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. ज्ञात हो कि उक्त डाटा ऑपरेटर का अपहरण 18 जून को कर लिया गया था.वहीं मामले में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पलासी थाना पुलिस अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए तथा अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version