मानव सेवा मेरे राजनीतिक जीवन का एक मात्र उद्देश्य: जायसवाल

फोटो:-26-जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते विधान पार्षद प्रतिनिधि, सिकटीमेरे राजनैतिक जीवन का एक मात्र उद्देश्य मानव सेवा व सबसे दिली रिश्ता कायम करना है. पंचायती राज्य व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ता रहूंगा. उक्त बातें स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद सह भाजपा गंठबंधन समर्पित विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी डॉ दिलीप जायसवाल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:05 PM

फोटो:-26-जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते विधान पार्षद प्रतिनिधि, सिकटीमेरे राजनैतिक जीवन का एक मात्र उद्देश्य मानव सेवा व सबसे दिली रिश्ता कायम करना है. पंचायती राज्य व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ता रहूंगा. उक्त बातें स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद सह भाजपा गंठबंधन समर्पित विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी डॉ दिलीप जायसवाल ने रविवार को सिकटी प्रखंड के सालगोड़ी बरदाहा व बोकंतरी में आयोजित चुनावी बैठक में वार्ड सदस्यों, मुखिया के समक्ष कही. उन्होंने कहा कि जो फसल बोता है काटने का अधिकार भी उसी का है. अपने पिछले कार्यकाल में लोगों से जो दिली रिश्ता कायम हुआ है वो कभी नहीं टूटेगा. राजनैतिक पद पर नहीं रहने के समय भी गरीबों की सेवा करते थे. आज इस मुकाम पर भी इससे पीछे नहीं हटे हैं. पंचायती राज जनप्रतिनिधियों से अपने समर्थन की अपील करते हुए उन्होंने फिर से सेवा करने का अवसर देने की मांग की. मौके पर कई मुखिया व वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version