मो सैफुल अध्यक्ष व अशोक बने सचिव

-डीलर संघ का संगठनात्मक चुनावफोटो:1-संगठनात्मक चुनाव के मौके पर उपस्थित संघ के सदस्य प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ का संगठनात्मक चुनाव मंगलवार को किया गया. इसमें सर्वसम्मति से मो सैफुल हुसैन को अध्यक्ष व अशोक प्रसाद साह को सचिव, रंभा देवी को उपाध्यक्ष, बटेश्वर मंडल को कोषाध्यक्ष चुना गया. प्रखंड के बरदाहा उच्च विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:05 PM

-डीलर संघ का संगठनात्मक चुनावफोटो:1-संगठनात्मक चुनाव के मौके पर उपस्थित संघ के सदस्य प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ का संगठनात्मक चुनाव मंगलवार को किया गया. इसमें सर्वसम्मति से मो सैफुल हुसैन को अध्यक्ष व अशोक प्रसाद साह को सचिव, रंभा देवी को उपाध्यक्ष, बटेश्वर मंडल को कोषाध्यक्ष चुना गया. प्रखंड के बरदाहा उच्च विद्यालय परिसर में सिंहेश्वर पासवान की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ का संगठनात्मक चुनाव को ले बैठक की गयी. इसमें जिला प्रतिनिधि लक्ष्मी प्रसाद यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादव, जयनारायण मंडल व मो अलदीन अंसारी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से 16 सदस्ययीय कार्यकारिणी का भी चयन किया गया. संगठनात्मक चुनाव के बाद पीडीएस विक्रेता ने सरकार की ओर से निश्चित रकम जो कैरेज कोस्ट के रूप में निर्धारित है, विगत पांच माह से भुगतान नहीं होने की समस्या उठायी. वहीं यदा-कदा दलालों व बिचौलियों की ओर से तंग किया जाता है, लेकिन पदाधिकारियों की ओर से भी ध्यान नहीं दिया जाता है. इससे दुकानदारों का आर्थिक व मानसिक शोषण होता है. मौके पर मो वशीर, मो जहांगीर, मो जाहिद, बासदेव, राम अशोक राम, सदानंद पटेवा, राजेश पासवान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version